हापुड़: सिंभावली चीनी मिल के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू टिकैत ने आक्रामक रवैया अपनाया है। भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने किसानों का 260 करोड़ का गन्ना भुगतान जल्द से जल्द कराने की मांग की है। उन्होंने इस मांग का ज्ञापन डीएम को सौंपा,और किसानों को राहत न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।उन्होंने कहा, भुगतान न होने से किसानों की हालत काफी खस्ता हुई है।जल्द से जल्द गन्ना भुगतान के लिए राज्य सरकार को कड़े उपाय करने चाहिए।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, भाकियू के जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर सिंभावली चीनी मिल के मालिकाना हक बदलने से किसानों की समस्या और अधिक बढ़ गई है। मिल पर किसानों का करीब 260 करोड़ रुपये बकाया है, और इसके भुगतान के लिए आंदोलन किया जाएगा।इस अवसर पर मंडल संगठन मंत्री महिपाल सिंह, पीके वर्मा, कुंवर खुशनुद, आरिफ अली, मुनव्वर अली, पुष्पेंद्र चौधरी, शाहिद खान, फैजान खान, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।