मुरादाबाद : गन्ना भुगतान समेत अन्य मांगो को लेकर भाकियू टिकैत पंचायत का आयोजन करने का फैसला किया है।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह के आवास पर बैठक में किसानों की समस्याओं को लेकर नारेबाजी की गई।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, इस बैठक में बकाया गन्ना भुगतान करने, सभी समितियों पर खाद उपलब्ध कराने, छुट्टा पशुओं, बंदरों और खरनाकजंगली से छुटकारा दिलाए जाने, बिजली चोरी के आरोपों में किसानों का उत्पीड़न न किए जाने के साथ ही सभी किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिलाने की मांग की गई। समस्याओं का निस्तारण न होने पर तीन अगस्त से तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन आंदोलन प्रारंभ किए जाने का भी निर्णय लिया गया।बैठक में ऋषिपाल सिंह, सुशील कुमार, राहुल चौधरी, कुलदीप, अनोज सिंह, वीरेंद्र सिंह, तहसील अध्यक्ष सियाराम विश्नोई आदि मौजूद रहे।