बकाया गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन की चेतावनी

अमरोहा: उत्तर प्रदेश में कुछ चीनी मिलें भुगतान में काफी फिसड्डी साबित हुई है, जिससे किसानों को कहना है की उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भुगतान को लेकर भाकियू असली ने चीनी मिल के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी शुरू की है। इस सिलसिले में मंगलवार को मंडी समिति में भाकियू असली की पंचायत हुई। इस पंचायत में उपस्थित किसानों ने सहकारी चीनी मिल द्वारा बकाया भुगतान में हो रही देरी को लेकर रोष जताया। साथ ही जल्द भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, भाकियू असली संगठन के जिला उपाध्यक्ष चौधरी चेतन सिंह ने छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशाला में संरक्षित कराने की मांग की। जिलाध्यक्ष चौधरी महावीर सिंह ने आरोप लगाया की, खाद की दुकानों पर किसानों को नैनो यूरिया जबरन खरीदने को मजबूर किया जा रहा है। इस दौरान अबरार अहमद को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं पंचायत में तहसील अध्यक्ष समरपाल सिंह, गोवर्धन सिंह, जय सिंह राणा, जबर सिंह, भूपत सिंह, राहुल चौहान आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here