बलरामपुर चीनी मिल में हुआ गैस टैंकर में ब्लास्ट

बलरामपुर : बलरामपुर चीनी मिल में गुरूवार देर रात एक विस्फोट की घटना घटी। मिल के केमिकल डिवीजन में कार्बन डाइऑक्साइड से भरे टैंकर का विस्फोट हो गया। विस्फोट होने के बाद इससे मिल कर्मियों में हड़कंप मच गया।

टैंकर विस्फोट से परिसर में करीब सवा करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के समय डिवीजन के बाहर किसी के न होने की खबर है, जिसके चलते हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। मशीनें टूटने से प्लांट में काम भी बंद हो गया है।

मिल के अधिशासी अध्यक्ष मधुकर मिश्र ने बताया कि गुरुवार रात अचानक गैस टैंकर में ब्लास्ट सूचना मिलते ही मौके पर तमाम अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया गया।

चीनी मिल प्रबंधन मामले की उच्चस्तरीय जांच में जुट गया है। विस्फोट के बारे में अभी कोई भी पुख्ता जानकारी हात नही लगी है। प्रबंधन ने कहा की इस घटना में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी घटने के बाद, परिसर के बगल कॉलोनियों में रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के परिवार दहशत के चलते घरों से बाहर निकल आए।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here