धामपुर : धामपुर चीनी मिल उद्योग के साथ साथ समाजसेवा में भी हमेशा से आगे रही है।मिल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, और मिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वेच्छा से 50 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मिल के अध्यक्ष (यूनिट हेड) सुभाष पांडे के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतरा धामपुर के प्रभारी चिकित्सा अशराधिकारी डॉक्टर मानस चौहान, वरिष्ठ लिपिक ज्वेल सिंह, संजय कुमार, डॉ जैस्मिन एवं उनकी टीम की उपस्थिति रही।
इस रक्तदान शिविर में धामपुर शुगर मिल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पंकज किशोर श्रीवास्तव एवं कमल सिंह पवार ने शिविर का संचालन किया।रक्तदाताओं में डी. एस. रेड्री, विवेक यादव, विजय कुमार गुप्ता, स्मृति यादव, संजय त्यागी, विनीतान विनोद सिंह राणा, दुर्गेश राठोर, धर्मेद्र कुमार, वीर बहादुर यादव, अनिल उपाध्याय, सत्येंद्र चौहान, दीक्षित चौहान, विपिन पंडित, बिंदेश्वरी, जंग बहादुर, अरमान अहमद, मोहम्मद आसिफ, सुरेंद्र सिंह, अनुज मलिक आदि शामिल रहे।
चिकित्साधिकारी डॉ. मानस चौहान ने कहा की, रक्तदान बहुत ही सराहनीय कार्य है। एक बूंद रक्त में जरुरत पड़ने पर किसी को जान बच सकती है। रक्तदान शिविर के समापन पर धामपुर शुगर मिल के अध्यक्ष सुभाष पांडे ने सभी श्रमिकों कर्मचारी एवं अधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।