सतारा, महाराष्ट्र: पेराई सत्र वर्ष 2021-22 को आरंभ करने से पूर्व मंगलवार को सतारा जिले के फलटन तालुका के उपवले में स्वराज ग्रीन पावर एंड फ्यूल लिमिटेड द्वारा संचालित लोकनेते हिंदूराव नाईक-निंबाळकर चीनी मिल में आठवे पेराई सत्र की बॉयलर पूजा की गई।
बॉयलर पूजन माढा मतदारसंघ के खासदार रणजितसिंह हिंदूराव नाईक-निंबाळकर इनको हाथो से हुई। इस मौके पर सातारा जिला परिषद की सदस्या एडवोकेट जिजामाला रणजितसिंह नाईक निंबाळकर के साथ चीनी मिल के संचालक, अधिकारी, कर्मचारी और गन्ना किसान मौजूद थे।
जिले की चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 15 अक्टूबर से शुरू करने की पूरी तयारी है।