ब्रेसिला: कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग घरों में बंद हैं। यातायात ठप हैं। घरों में केवल कुकिंग गैस का इस्तेमाल हो रहा है। ब्राजील के ऊर्जा मंत्री बेंटो अल्बुकर्क ने कहा कि उनके देश में पिछले महीने यानी अप्रैल माह में फ्यूल की खपत में जबरदस्त गिरावट आई। कुकिंग गैस इसमें अपवाद रहा। कुकिंग गैस का लोग बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं। फ्यूल की मांग गिरने का असर इथेनॉल पर भी पड़ा है। इसके मांग में अप्रैल माह में 49 प्रतिशत की गिरावट आई है।
मिनिस्ट्री के डाटा के मुताबिक, ब्राजील में डीजल का सबसे अधिक इस्तेमाल होता है। अप्रैल महीने में इसकी मांग 20 प्रतिशत कम रही। साथ ही गैसोलीन में भी 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
विमानन केरोसिन की मांग में 84 प्रतिशत की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, जबकि एलपीजी और कुकिंग गैस में 12 प्रतिशत बढ़े। उपभोक्तानों ने क्वारंटीन को देखते हुए इसका स्टॉक किया है। डेटा के अनुसार नेचरल गैस की मांग में 33 प्रतिशत की कमी रही।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.