‘ब्रिमासागर महाराष्ट्र डिस्टलरी’ द्वारा हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू

सोलापुर, महाराष्ट्र : चीनी मंडी

कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार के अपील पर चीनी मिलों और डिस्टिलरीज ने देशवासियों के लिए जरूरी हैंड सैनिटाइजर के उत्पादन का बीड़ा उठाया है। सोलापुर जिले की ब्रिमासागर महाराष्ट्र डिस्टलरी ने भी ‘क्लीन ऑल’ नामक सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू किया है।

सरकार द्वारा एक ही दिन में ऑनलाइन लाइसेंस दिया जा रहा है, अब तक राज्य में लगभग 49 सहकारी और निजी चीनी मिलों को हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू करने का लाइसेंस मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोलापुर में विठ्ठलराव शिंदे, विट्ठल कारपोरेशन, दी सासवड माली, ब्रिमासागर महाराष्ट्र डिस्टलरी,श्री पांडुरंग, जकराया मिलों को हैंड सैनिटाइज़र का उत्पादन करने की अनुमति मिली है। ब्रिमासागर महाराष्ट्र डिस्टलरी ने हैंड सैनिटाइजर का उत्पादन और पैकिंग शुरू कर दिया है।

दिनकर बेंबळकर, व्यवस्थापक. ब्रिमासागर डिस्टीलरी ने कहा की छह हज़ार लीटर प्रतिदिन के हिसाब से ‘क्लीन-ऑल’ सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू हो गया है। जल्द ही उत्पादन 180 मिली और 900 मिली के आकार में भी तैयार हो जाएगा।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here