नयी दिल्ली, 20 जनवरी (PTI) उद्योग मंडल पीएचडी चैम्बर ने रविवार को कहा कि आगामी अंतरिम बजट में उसे कृषि क्षेत्र में सुधार और प्रत्यक्ष करों को और तार्किक बनाये जाने की उम्मीद है।
पीएचडी चैम्बर ने बयान जारी कर कहा, “वर्तमान सरकार के पिछले पांच बजटों में अर्थव्यवस्था के हर वर्ग पर ध्यान दिया गया है। हम आगामी बजट सत्र में भी कई क्षेत्रों में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।”
उम्मीद है कि केंद्र की मौजूदा सरकार एक फरवरी को संसद में अपना आखिरी बजट पेश करेगी।
चैंबर के बयान में कहा गया है कि सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कमी के साथ अप्रत्यक्ष कर संग्रह में लगातार वृद्धि इस बात की ओर इशारा करता है कि देश में कर आधार बढ़ रहा है एवं आर्थिक गतिविधियों का तेजी से विस्तार हो रहा है। बयान में कहा गया है कि इस पड़ाव पर देश में निवेश के माहौल को और बेहतर बनाने एवं मांग में वृद्धि के लिए जरूरी है कि आर्थिक मोर्चे पर अधिक साहसी फैसले किये जाएं।
डाउनलोड करे चिनीमण्डी न्यूज ऐप: http://bit.ly/ChiniMandiApp