बुलंदशहर: चीनी मिल क्षेत्र की सड़कों का होगा निर्माण

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: लोक निर्माण विभाग ने चीनी मिल क्षेत्र में पांच नई सड़कें बनाने की योजना शुरू की है। इन सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 2.9 करोड़ रुपये के बजट का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। फिलहाल बजट की मंजूरी मिलना बाकी है।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रताप सिंह ने बताया कि चीनी मिल परिक्षेत्र में आने वाली स्याना विधानसभा की पांच सड़कों के निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार की गई है।

शासन के निर्देश पर बीबीनगर सैदपुर से मडौना मार्ग के लिए 50.53 लाख, बीबीनगर खिंदवाड़ा से गरौली मार्ग के लिए 46.23 लाख, स्याना बुगरासी रोड से रजवाहे की पटरी हाजीपुर तक 75.25 लाख, ऊंचागांव नहर पटरी से खंदोई संपर्क मार्ग के लिए 53.75 लाख और जहांगीराबाद अमरगढ़ मार्ग से दुलखेड़ा संपर्क मार्ग के लिए 66.65 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है।

बताया गया है कि इन सड़कों के निर्माण के लिए सरकारी बजट अभी लंबित है। चीनी मिल क्षेत्र की सड़कें दुरुस्त होने पर स्थानीय किसानों को अपने गांव और चीनी मिल दोनों जगहों पर आने-जाने में आसानी होगी। अधिशासी अभियंता के अनुसार बजट स्वीकृत होते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कर दिया जाएगा।

चीनी उद्योग, एथेनॉल इंडस्ट्री के समाचार के बारे में अधिक पढ़ने के लिए, Chinimandi.com पढ़ना जारी रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here