बुलंदशहर: त्रिवेणी चीनी मिल ने किसानों को शत-प्रतिशत गन्ना भुगतान कर जिले में सबसे आगे रही है। मिल का पेराई सत्र अंतिम चरण में पहुँच चूका है। मिल के आंकड़ों के अनुसार, त्रिवेणी चीनी मिल ने अभी तक खरीदे गए 109 लाख क्विंटल गन्ने के सापेक्ष 345 करोड़ का गन्ना खरीदा, और मार्च 2023 तक किसानों के खाते में 343 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है।
लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के जीएम प्रदीप खंडेलवाल ने कहा की, मिल की हमेशा से ही किसानों का भुगतान प्राथमिकता रही है।किसानों की आर्थिक उन्नति में मिल अपनी तरफ से योगदान दे रही है।