बिजनौर: उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया मुद्दा अब काफी अहम हो चूका है। लंबित गन्ना बकाये को लेकर राज्य में आंदोलन भी किया गया और किसानों ने नारजगी भी जताई है, और अब तो यह मुद्दा संसद में उठाया गया है। बिजनौर के सांसद मलूक नागर ने पहले ही दिन किसानों के बकाया गन्ना भुगतान मामला उठाया।
लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने भुगतान में हो रही देरी से किसानों की हो रही हालत सदन के सामने बताई और जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की। सांसद नागर ने गन्ने का खरीद मूल्य बढ़ाने की मांग की और गन्ना किसानों का बकाया भुगतान कराने की मांग भी उठाई। उन्होंने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री से 2014 से अभी तक पेट्रोलियम व गैस सिलिंडर की दरों में बढ़ोतरी, पेट्रोल, डीज़ल और एल.पी.जी. गैस सिलिंडर की बढ़ती कीमतों को कम करने की भी मांग की है।
व्हाट्सप्प पर चीनीमंडी के अपडेट्स प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
WhatsApp Group Link