गन्ना किसानों को 56 हजार करोड़ रुपए का गन्ना मूल्य का  हुआ भुगतान

 

यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये

लखनऊ, 13 मार्च,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार ने गन्ना किसानों के लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने सत्ता में आने के बाद गन्ना किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किया । योगी ने यह भी दावा किया कि 2011 से लेकर 2017 तक किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं हो सका था। प्रदेश की भाजपा सरकार ने साल 2011-12 से लेकर 2017-18 तक का पूरा भुगतान किया है। गन्ना किसानों को 56 हजार करोड़ रुपए गन्ना मूल्य का भुगतान हमारी सरकार ने किया। उन्होने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान इतना गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किए होंगे, जितना हमारी सरकार ने डेढ़ साल के दौरान किया है। मुख्यमंत्री योगी ने यह भी दावा किया है कि गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है।

डाउनलोड करे चीनीमंडी न्यूज ऐप:  http://bit.ly/ChiniMandiApp  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here