बिजनौर : बिलाई चीनी मिल ने अभी तक किसानो का शत प्रतिशत भुगतान नही किया है, जिससे किसानों में नारजगी है। बकाया भुगतान मुद्दे को लेकर किसानों ने पंचायत का आयोजन किया था। इस पंचायत में किसानों ने भुगतान न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, गन्ना समिति परिसर में पंचायत का आयोजन किया गया था, और इसकी अध्यक्षता चौधरी सत्यवीर सिंह उर्फ सोनू चौधरी ने की थी। राष्ट्रीय प्रचार मंत्री होशियार सिंह ने कहा की, जिले के हर गांव के हर घर को संगठन से जोड़ने की मुहिम चलेगी।
प्रदेश महासचिव ठाकुर रामोतार सिंह ने जिला प्रशासन से बारिश से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराकर उचित मुवावजा देने की मांग की। दिनेश सिंह चौधरी ने नजीबाबाद गन्ना मिल की क्षमता विस्तार की मांग की। जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह ने कहा कि, बिलाई मिल ने जल्द भुगतान नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।