UP Election 2022: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गन्ना बकाया भुगतान प्रमुख चुनावी मुद्दा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार तेज हो गया है, और इस वक़्त पश्चिमी यूपी में गन्ना बकाया भुगतान प्रमुख चुनावी मुद्दा बन गया है। प्रदेश के विपक्षी दल गन्ना बकाया भुगतान मुद्दे को भुनाने की कोशिशों में जुटे है, जबकि सत्ताधारी पार्टी भी अपने पांच साल के कार्यकाल में किये गये रिकॉर्ड भुगतान का मुद्दा उठा रहे है। गन्ना भुगतान का मुद्दा खासकर पश्चिमी यूपी की शामली जिले में उछाला जा रहा है, जहां से राज्य के गन्ना मंत्री सुरेश राणा चुनाव लड़ेंगे।

NDTV में प्रकाशित खबर के मुताबिक, विपक्षियों के हमले का जवाब देते हुए गन्ना मंत्री राणा ने कहा कि, राज्य सरकार ने पिछली सरकारों से बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने दावा किया की, भाजपा ने सबसे अधिक भुगतान किया है, जब बीएसपी सत्ता में था तो पांच साल में 55,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। लेकिन योगी सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

आपको बता दे, हर चुनाव में गन्ना भुगतान एक अहम् मुद्दा बना रहता है, क्यूंकि किसान और चीनी उद्योग एक अहम् वोट बैंक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here