रुड़की: गन्ना किसानों को जब चीनी मिलें उनके बकाये का भुगतान करती हैं तो किसानों को काफी राहत मिलती है। फिलाहल इकबालपुर चीनी मिल किसानों का गन्ना बकाया चूका रही है। किसानों के 12 जनवरी तक किये गये गन्ने की सप्लाई के पैसे मिल चुकाने वाली है।
मिल के प्रबंधकों के मुताबिक चूंकि दो दिन साप्ताहिक अवकाश है, इसलिए किसानों के पैसे अब अगले हफ्ते ही मिल पाएंगे। गौरतलब है कि इकबालपुर चीनी मिल की आर्थिक स्थिति काफी अरसे से खराब चलती आ रही है। पिछले सीजन के इसने किसानों को पैसे नहीं दिये जिससे किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
इकबालपुर चीनी मिल के पैसे के लिए गन्ना आयुक्त ने मौजूदा पेराई सत्र के लिए ज्वाइंट अकाउंट खोला है। इसमें किसानों का भुगतान शुरु किया गया है। सहायक गन्ना आयुक्त शैलेंद्र सिंह ने कहा कि वे सुनिश्चित करेंगें कि किसानों के पैसे यथासमय उनके खातों में चले जाएं।
Audio Playerयह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.