मेरठ: उत्तर प्रदेश में चीनी मिलों द्वारा भुगतान शुरू हो चूका है, अब मवाना शुगर लिमिटेड ने भी लंबित 102 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य का भुगतान किया। जिससे किसानों में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मवाना शुगर लिमिटेड की दो चीनी मिलें मवाना शुगर वर्क्स, मवाना एवं नंगलामल शुगर कॉंम्पलेक्स, नंगलामल के नाम से स्थापित हैं। इन चीनी मिलों ने पेराई सत्र 2020-21 में क्रमश: 202.08 एवं 104.78 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की है। मवाना शुगर के प्रतिनिधि प्रमोद बालियान और नंगलामल शुगर के प्रतिनिधि एलडी शर्मा ने बताया कि, जल्द से जल्द गन्ना भुगतान करने की कोशिश जारी है, और शेष भुगतान जल्दी ही किया जाएगा।
आपको बता दे, राज्य में लंबित गन्ना भुगतान और ब्याज भुगतान की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने आन्दोलन शुरू किया है। गन्ना किसानों का दावा है की बकाया भुगतान के चलते उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पडा है।
चीनी मिलों का दावा है की कम बिक्री और चीनी अधिशेष के कारण वे भी आय जुटाने में असमर्थ है और इसके कारण गन्ना भुगतान नहीं कर पा रहे है।