उत्तर प्रदेश: बागपत चीनी मिल की क्षमता होगी दोगुनी, सहकारी गन्ना विकास समिति में प्रस्ताव मंजूर

बागपत, उत्तर प्रदेश: बागपत चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करनेवाले किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। मिल की पेराई क्षमता अब दोगुनी होगी,और इससे किसानों को पेराई के लिए जादा इंतजार नही करना पड़ेगा। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, सहकारी गन्ना विकास समिति बागपत के सभापति ठाकुर प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में समिति की वार्षिक साधारण सभा में नए वित्त वर्ष के लिए 5.20 करोड़ के बजट का प्रस्ताव पास किया गया।25 हजार किसानों की सुविधा के लिए सहकारी चीनी मिल बागपत की क्षमता दोगुनी कराने का प्रस्ताव भी पास कर शासन को भेजने का निर्णय हुआ।

ठाकुर प्रदीप सिंह ने किसानों को फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव के लिए ड्रोन पर अनुदान दिलाने का प्रस्ताव भेजने का फैसला लिया। कृषि यंत्र, गन्ना बीज, कीटनाशक तथा ह्यूम पाइपों पर समिति से किसानों को अनुदान देने का प्रस्ताव भी पारित हुआ।अध्यक्ष ने समिति क्षेत्र के किसानों को चीनी मिलों से गन्ना मूल्य भुगतान कराने का आश्वासन किसानों को दिया।उन्होंने क्रय केंद्रों पर गन्ना घटतौली रोकने के लिए समिति सचिव को जांच करने का निर्देश दिया।ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अनिल कुमार ने किसानों से रोग ग्रस्त सीओ-0238 गन्ना प्रजाति को बदलकर उसकी जगह अन्य प्रजातियों के बीज की बुवाई की अपील की। चीनी मिल के मुख्य गन्ना अधिकारी राजदीप बालियान, उपाध्यक्ष बेदो देवी, ब्रह्मदत्त त्यागी, अमित फौजी, प्रशांत त्यागी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here