बागपत: रमाला सहकारी चीनी मिल में गन्ना किसान को हथियारबंद युवकों द्वारा मारपीट और फायरिग का मामला सामने आया है, वारदात को अंजाम देनेवाले पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस घटना के बाद मिल परिसर में हडकंप मच गया है। पुलिस वारदात की तफ्तीश में जुट गई है। फायरिग की वारदात से मिल प्रबंधन सख्ते में आ गया है, इस घटना के पीछें पुरानीं रंजिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
गन्ना तौलाने आए कासिमपुर खेड़ी गांव के किसान पर कुछ युवकों ने हमला कर घायल कर दिया। किसान के विरोध करने पर उस पर फायर भी किया। घायल का उपचार कराया, और पीड़ित ने गांव के ही पांच युवकों के खिलाफ तहरीर दी है। दिनेश कुमार ने बताया कि, मंगलवार शाम वह अपनी ट्रैक्टर ट्राली से सहकारी चीनी मिल रमाला में गन्ना तौलाने गया था। लगभग नौ बजे गांव के पांच युवक हथियार लेकर मिल यार्ड में पहुंचे और उसे पीटने लगे। वह उनसे बचकर भागने लगा तो आरोपियों द्वारा उस पर फायर किया गया। पुलिस ने घायल किसान को सीएचसी में भर्ती कराया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.