नयी दिल्ली: बुधवार को आयकर विभाग ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 1 अप्रैल, 2020 से 29 सितंबर, 2020 के बीच 33.54 लाख से अधिक करदाताओं को 1,18,324 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जारी की है। इसी दौरान 31,75,358 करदाताओं को 32,230 करोड़ रुपए का पर्सनल इनकम टैक्स रिफंड (पीआईटी) और 1,78,540 करदाताओं को 86,094 करोड़ रुपए कंपनी टैक्स का रिफंड किया गया है।
सीबीडीटी ने एक बार फिर से असेसमेंट ईयर 2019-20 बीलेटेड आईटीआर और रिवाइज्ड आईटीआर भरने की तारीख को बढ़ा दिया है। पहले इसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 कर दिया गया है।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.