मथुरा : मथुरा के छाता में बंद पड़ी चीनी मिल के 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है। गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर चीनी मिल के शुरू करने को लेकर जरुरी दिशा निर्देश दिए। मिल के निर्माण में करीब एक साल का समय लग सकता है, और इसकी टेंडर प्रक्रिया अंतिम दौर में है। टेंडर प्रक्रिया नौ नवंबर को यह पूरी हो जाएगी, और उसके बाद मिल का निर्माण कार्य में तेजी आएगी।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण निगरानी रख रहे है। मंत्री चौधरी तय समयसीमा में मिल का काम पूरा करने के लिए कदम उठा रहे है। मिल शुरू होने में करीब एक वर्ष की समय सीमा निर्धारित की है। छाता शुगर कंपनी लिमिटेड के अधिशासी निदेशक एफए सिद्दीकी ने अमर उजाला को कहा कि, प्लांट की गन्ना पेराई क्षमता तीन हजार टन होगी। इसके लिए ई-टेंडर प्रक्रिया के तहत 16 अक्टूबर को निकाले जा चुके है। 26 अक्टूबर को बिडर्स के साथ प्री बिड मीटिंग का आयोजन होना है। जिसके बाद नौ नवंबर को टेंडर खोले जाएंगे। सिद्दीकी ने बताया टेंडर के बाद मिल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।कार्यों की देखरेख के लिए जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।