कवर्धा : पपरिया इलाके के रवेली गांव में गन्ने के खेतों में आग लगने से 40 एकड़ फसल क्षतिग्रस्त हुई। इस आग से इलाके में हड़कंप मच। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम को बुलाया गया। घटनास्थल के पास से डिप्टी सीएम विजय शर्मा का काफिला गुजर रहा था। विजय शर्मा आग की लपटों को देखते ही तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों से मिलकर घटना की जानकारी ली। गांव वालों का कहना है कि, खुद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दमकल को फोन कर मौके पर बुलाया। दमकल की टीम जब तक पहुंची तब तक 40 एकड़ में लगी फसल राख हो चुकी थी।
लोगों की शिकायत थी कि, दमकल अगर जल्दी आ जाता तो आग को फैलने से रोका जा सकता था। इस आग से चार से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। गन्ने के खेतों तक आग कैसे पहुंची इस बात का पता नहीं चल पाया है।डिप्टी सीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम मौके का मुआयना करेगी और नुकसान का आकलन करेगी।