छत्तीसगढ़: देश भर में एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमे कई राज्य कदम उठा रहे हैं। छत्तीसगढ भी इसमें अग्रणी है और राज्य में आज एथेनॉल परियोजना का लोकार्पण होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 सितंबर को विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से कबीरधाम जिले में 141 करोड़ रुपए की लागत से प्रदेश का पहला गन्ना आधारित एथेनॉल प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे। भोरमदेव शक्कर कारखाना परिसर में छत्तीसगढ़ का पहला गन्ना बेस एथेनॉल प्लांट की स्थापना की गई है।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, पीपीपी मॉडल से स्थापित होने वाले देश के पहले एथेनॉल प्लांट की स्थापना के संबंध में अनुबंध भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना और छत्तीसगढ़ डिस्टीलरी लिमिटेड की सहायक इकाई एनकेजे बॉयोफ्यूल लिमिटेड के मध्य किया गया। एथेनॉल संयंत्र की स्थापना से क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न होंगे।