रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को गन्ना उत्पादकों और पशुपालकों को 74 करोड़ रुपये से अधिक का हस्तांतरण किया। सरकार के इस कदम से गन्ना किसान काफी खुश है। किसानों को यह राशि मुख्यमंत्री के आवास पर आयोजित एक समारोह के दौरान हस्तांतरित की गई। गन्ना और गोबर दोनों की बिक्री से किसानों को काफी लाभ हो रहा है।
LIVE: ‘गोधन न्याय योजना एवं गन्ना प्रोत्साहन योजना’ – राशि अंतरण कार्यक्रम https://t.co/fsCxceP2IQ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2022
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, गांवों में स्थापित गौठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में विकसित किया जा रहा है, जहां आजीविका सृजन गतिविधियां की जा रही हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है। इतनाही नही बघेल ने गन्ना खेती प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों के बैंक खातों में प्रोत्साहन के रूप में 68.90 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।