छत्तीसगढ़: जनवरी में एथेनॉल प्लांट का होगा ट्रायल रन, किसानों से मक्का खरीद शुरू

कोंडागांव: जिले में मक्का आधारित एथेनॉल प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति मर्या. द्वारा स्थापित यह प्लांट जल्द ही तैयार हो जाएगा। जनवरी में प्लांट के ट्रायल रन और कमिशनिंग की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। प्लांट के संचालन की तैयारियों के तहत 27 दिसंबर से संस्था के सदस्य किसानों से मक्का खरीदी शुरू कर दी गई है। यह प्रक्रिया सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच की जा रही है।

भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इस प्लांट के शुरू होने से जिले के हजारों किसानों को मक्के का उचित समर्थन मूल्य तो मिलेगा ही, साथ ही प्लांट द्वारा उत्पादित एथेनॉल की बिक्री से होने वाले लाभांश का हिस्सा भी समय-समय पर किसानों को मिलेगा। चूंकि यह किसान प्लांट के हिस्सेदार भी हैं, इसलिए उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। इसके अतिरिक्त किसानों को वार्षिक साधारण सम्मेलन में विकासखंडवार प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। दिशा-निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध मक्का खरीदी से संबंधित सामान्य दिशा-निर्देशों की जानकारी जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। इस नई पहल से किसानों का आर्थिक विकास होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here