नई दिल्ली : सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरुवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को INX मीडिया मामले में 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चिदंबरम पहले ही सीबीआई की हिरासत में 15 दिन गुजार चुके हैं। उन्हें अब तिहाड़ जेल भेजा जाएगा। पूर्व मंत्री को सीबीआई ने 21 अगस्त की रात को गिरफ्तार किया था जब अदालत द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी गयी थी।
इससे पहले दिन में, सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तारी से पहले जमानत देने से इनकार कर दिया था।
बता दें कि चिदंबरम पर आरोप है कि वित्त मंत्री रहते उन्होंने विदेशी निवेश को मंज़ूरी दी। इनके बेटे कार्ति पर 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने के लिए पैसे लेने का आरोप है। सीबीआई का आरोप है कि INX मीडिया को मंजूरी दिलाने में अनियमितताएं बरती गईं और 305 करोड़ रुपये विदेशी निवेश हासिल किया गया।
यह न्यूज़ सुनने के लिए इमेज के निचे के बटन को दबाये.