रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कबीरधाम जिले में 35 एकड़ में स्थापित 141 करोड़ रुपये के छत्तीसगढ़ के पहले गन्ना आधारित एथेनॉल प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया। भोरमदेव सहकारी शर्करा उत्पादक कारखाना लिमिटेड कवर्धा एवं मेसर्स एनकेजे बायोफ्यूल के माध्यम से पीपीपी मोड में 80 केएलपीडी एथेनॉल प्लांट स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के विकास के लिए 355.4 करोड़ रुपये के 133 कार्यों का शिलान्यास भी किया।
सीएम ने कहा, एथेनॉल प्लांट की स्थापना से क्षेत्र में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे और आर्थिक समृद्धि का आधार मजबूत होगा। उन्होंने किसानों को गन्ना मूल्य का समय पर भुगतान भी सुनिश्चित किया। पूरे देश में एथेनॉल प्लांट लगाने का यह पहला उदाहरण है और इससे हजारों लोगों को फायदा होगा।
उन्होंने कहा, एक तरफ बुनियादी ढांचे से संबंधित कार्य किए गए हैं, दूसरी तरफ शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगारोन्मुखी कार्यों को बढ़ावा दिया गया है। साथ ही किसानों, मजदूरों, वनवासियों, युवाओं, महिलाओं और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों की आय बढ़ाने के लिए काम किया गया है। सीएम ने अपने संबोधन में कहा, बेरोजगारी भत्ते के साथ-साथ बेरोजगार युवाओं को उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।