मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे मुंडेरवा चीनी मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन

बस्ती: बस्ती जिले के मुंडेरवा चीनी मिल का पेराई सत्र 15 नवंबर के करीब शुरू हो सकता है। पेराई का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रमुख उपस्थिति में होगा, जिसकी तैयारीयों में प्रशासन लगा हुआ है। इसके चलते गन्ना विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी ने मिल का दौरा किया और सबसे पहले चीनी मिल परिसर में चल रहे गन्ना किसान सट्टा मेला का निरीक्षण किया। मिल परिक्षेत्र में 32000 गन्ना किसान हैं। गन्ना बकाया भुगतान को लेकर सरकार की किरकिरी बनी हुई है, और गुस्साए किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार हर मुमकिन कोशिश में जुट गई है। इसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरे में गन्ना किसानों के लिए कुछ अहम ऐलान करने की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के सभी गन्ना किसानों की नजरें योगी आदित्यनाथ के इस दौरे पर टिकी है।

गन्ना भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार काफी गंभीर है, और भुगतान में देरी करनेवाली मिलों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सरकार की तरफ से दिए गये है। प्रदेश में आज भी कई सारी मिलों ने 2018- 2019 के सीजन का भुगतान नही किया है, जिसमे निजी मिलों की संख्या सबसे ज्यादा है। किसान और किसान संघठन द्वारा बार बार आंदोलन करने के बावजूद कई मिलें भुगतान में विफल रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे पेराई सत्र का उद्घाटन यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here