बागपत : ऐसा दावा किया गया है की रमाला सहकारी चीनी मिल में मजदूर चीनी की चोरी करते हुए पकड़े गये है। मिल के प्रधान प्रबंधक आर.बी. राम ने कहा की, कुछ मजदूर चीनी मिल से चीनी की चोरी करते थे, उसके बाद लापरवाही बरतने वाले दो सिक्योरिटी गार्ड को हटा दिया गया है। यह घटना के बाद, सिक्योरिटी के लोगों को हिदायत दी है कि ऐसी कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अब गन्ना चेन के पास चीनी मिल के एक अधिकारी की ड्यूटी रहेगी। इसी स्थान पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे, जिससे चीनी मिल में हो रही चीनी की चोरी आदि पर अंकुश लगेगा। सोमवार को सहकारी चीनी मिल रमाला सफाई के कारण बंद रही। गन्ना चैन, गन्ना यार्ड, वायलिग हाउस, व कांटे आदि की सफाई कराई। मिल की समय समय पर सफाई होने से मिल की रिकवरी तो बढ़ेगी ही साथ ही मिल में तकनीकी खराबी नहीं आएगी।
यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.