कोयला मंत्रालय ने कोयला क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए

कोयला मंत्रालय ने अकादमिक संस्थानों और अनुसंधान संगठनों से शोध प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं। कोयला क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निम्नलिखित क्षेत्र शामिल हैं:-

(i) भूमिगत खनन और ओपन कास्ट खनन से उत्पादन और उत्पादकता को बेहतर बनाने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी/पद्धति

(ii) सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण में सुधार

(iii) अपशिष्ट से संपदा

(iv) कोयले और स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों का वैकल्पिक उपयोग

(v) कोयला लाभ और उपयोग

(vi) अन्वेषण

(vii) नवाचार और स्वदेशीकरण (मेक-इन-इंडिया अवधारणा के अंतर्गत)

वेबसाइट: https://scienceandtech.cmpdi.co.in पर दिशानिर्देश, प्रारूप और ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है और प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2023 है।

किसी भी तरह की अधिक जानकारी/स्पष्टीकरण प्राप्‍त करने के लिए यूएस(सीसीटी), कोयला मंत्रालय की ईमेल hitlar.singh85[at]nic[dot]in या जीएम (एसएंडटी), सीएमपीडीआई (मुख्यालय), ईमेल: gmsnt.cmpdi@coalindia.in पर संपर्क कर सकते हैं:

 

(Source: PIB)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here