मध्यप्रदेश में 10 अगस्त से सभी कमर्शियल वाहनों का ‘लॉकडाउन’ का ऐलान

इंदौर: समस्त ट्रक और ट्रांसपोर्ट असोसिएशन्स और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की बैठक में मध्यप्रदेश में 10 अगस्त से परिवहन ‘लॉकडाउन’ करने का फैसला किया गया है। इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट असोसिएशन (ITOTA) भवन में एक आवश्यक मीटिंग ली गयी। इस बैठक में केंद्र और मध्यप्रदेश द्वारा की गई डीजल दामों में वृद्धी, मध्यप्रदेश के सभी परिवहन चेक पोस्टों पर हो रही अवैध वसूली, कोरोना काल का मालयानों का रोड टैक्स, गुड्स टैक्स एवं पेनल्टी माफ़ी और ड्रायवरों को कोरोना योद्धा मानकर उन्हें बीमा सुरक्षा कवच आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी।

बैठक में तय किया गया की, अगर सरकार ने उक्त मांगो को नही माना तो 10 अगस्त के पश्चात मध्यप्रदेश में सभी कमर्शियल वाहनों का ‘लॉकडाउन’ किया जाएगा। बैठक में इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट असोसिएशन के अध्यक्ष सी. एल.मुकाती,ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस वेस्ट झोन के उपाध्यक्ष विजय कालरा, लोहामंडी पार्सल एवं फ्लीट ओनर्स असोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी, देवास नाका ट्रांसपोर्ट वेलफेअर्स असोसिएशन के अध्यक्ष चतरसिंह भाटी के साथ साथ असोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here