चीनी मिल को किसान द्वारा अधिक से अधिक गन्ने की आपूर्ति करने को कहा गया

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश: चीनी मिल सठियांव में दस दिवसीय समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन किसान मेले का बुधवार को जिला गन्ना अधिकारी महेंद्र कुमार ने शुभारंभ किया। महेंद्र कुमार ने किसानों से अपील की कि, जिन किसानों ने अभी तक घोषणा पत्र ऑनलाइन नहीं भरे हैं, वह 30 सितंबर तक भर दें। अन्यथा पेराई सत्र में उनका सट्टा संचालित नहीं होगा। साथ ही उन्होंने बताया की, नया सदस्य बनने व उपज बढ़ोतरी की रसीद भी 30 सितंबर तक कटवा लें।

अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा, पेराई सीजन में चीनी मिल को किसान ज्यादा से ज्यादा गन्ने की आपूर्ति करें। दस दिवसीय मेले में किसानों की समस्या निराकरण का मुख्य उद्देश्य है। किसान मेला में पहुंचकर अपनी त्रुटियों को सही करा लें। यशवंत सिंह ने कहा कि, गन्ना किसान मेले में गन्ना पर्यवेक्षक से अपना डाटा सही करा लें ताकि गन्ना आपूर्ति करने कोई समस्या न हो। इस मौके पर मुख्य गन्ना अधिकारी त्रिलोकी सिंह, प्रभारी जीएम राजेश कुमार, रविंद्र धर द्विवेदी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here