बिजनौर, उत्तर प्रदेश: भाकियू अराजनैतिक द्वारा बीमारी के चलते गन्ना उत्पादन घटने पर चिंता व्यक्त की गई। हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, भाकियू अराजनैतिक की मासिक पंचायत में जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि, 27, 28, 29 जनवरी को प्रयागराज में राष्ट्रीय चिंतन शिविर में इस बार ऋषि और कृषि का मिलन होगा। हजारों किसानों को बिजनौर जनपद से महाकुंभ में स्नान कराने के लिए तथा खेती किसानी के विषयों पर चिंतन करने के लिए ले जाया जाएगा।
किसान नेता चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा की, किसानों को गन्ना बीज माफिया से बचाकर सस्ते दाम में बीज उपलब्ध कराना होगा। किसानों को गन्ना विभाग तथा शुगर मिलों से सस्ते दामों पर दवाइयां उपलब्ध कराना, मैली उपलब्ध कराने के साथ-साथ यदि हमारे संगठन के द्वारा किसानों को जागरुक कर सस्ते दाम में गन्ने के बीज उपलब्ध करा दिए तो जनपद का किसान एक बड़ी लूट होने से बच जाएगा। गन्ना किसानों को बीज माफिया के हाथों से बचाना है। इस बैठक में जिला महासचिव निपेंद्र प्रधान, चौधरी बलराम सिंह, अतुल बालियान, दर्शन सिंह फौजी, अंकित निर्वाल, गौरव जंघाला, कुलबीर सिंह आदि मौजूद रहे।