पेराई सीजन शुरू होने से पहले बकाया गन्ना भुगतान करने की मांग हुई तेज

बागपत: उत्तर प्रदेश में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर अब राजनीति गरमाई है। किसानों के बकाया भुगतान समस्या को लेकर अब कांग्रेस भी आक्रामक हो गई है। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार चौधरी ने कहा कि, पेराई सीजन अब नजदीक आ गया है, लेकिन कई मिलों ने अब तक बीते सीजन का भुगतान नहीं किया है। बकाया भुगतान से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, पेराई सीजन शुरू होने से पहले किसानों का शत प्रतिशत गन्ना भुगतान किया जाना चाहिए।

पुसार बस स्टैंड पर चौधरी रामकुमार सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि, गन्ना भुगतान नहीं मिलने के कारण किसानों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि, बाढ़ और बारिश में किसानों की फसल बर्बाद हो गई है, जिसका उन्हें मुआवजा दिया जाए। साथ ही उन्होंने आने वाले सीजन में गन्ना मूल्य बढाने की मांग की। इस मौके पर डा. सुभाष शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह राणा, विकास तोमर, राजीव मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here