अयोध्या: देश और प्रदेश में कोरोना महामारी प्रकोप के चलते कई लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मुश्किल हालातों में ऑक्सीजन उत्पादन करने के लिए चीनी उद्योग ने हाथ बढ़ाया है। इस कड़ी में अब केएम चीनी मिल्स लिमिटेड मोतीनगर मसौधा का नाम भी जुड़ गया है। मिल के प्रबंधन ने करीब 30 बेड की क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का एलान किया है। प्लांट स्थापित करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसौधा का चयन किया गया है। मिल की तरफ से 35 लाख की लागत से निर्माण कार्य शुरू किया गया है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मिल के अधिशासी निदेशक एससी अग्रवाल ने कहा कि, मरीजों की जान बचाने के लिए चीनी मिल ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया है। मसौधा में 30 बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराया जा रहा है। 10 दिन में निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए मिल प्रबंधन काम में जुट गया है।