केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में 801 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए है। साथ ही स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में एक्टिव कोरोना के मामले 15 ,515 से घटकर 14,493 हो गए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में एलान किया है कि वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के रूप में COVID-19 महामारी खत्म हो गई है। लेकिन पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 1,815 लोग ठीक हुए हैं। साथ ही, अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों लोगों की संख्या 4,44,35,204 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन में बताया गया है, पिछले 24 घंटों में 55,636 कोविड टेस्ट किये गए हैं। साथ ही, देश में अब तक 92.86 करोड़ कोरोना टेस्ट किये गए हैं।
साथ ही, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ वैक्सीन की डोस (95.21 करोड़ दूसरी डोस और 22.87 करोड़ प्रिकॉशन डोस) दी जा चुकी है और पिछले 24 घंटों में 367 कोरोना वैक्सीन की डोस दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, एक्टिव केस की रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत, तो वही डेली पॉजिटिव केस की रेट 1.11 प्रतिशत और वीकली संक्रमण केस 1.11 प्रतिशत है।
हालांकि, टाटा इंस्टीट्यूट फॉर जेनेटिक्स एंड सोसाइटी (TIGS) के निदेशक डॉ. राकेश मिश्रा ने 8 मई को कहा कि वायरल लोड और किसी नए वेरिएंट के उभरने पर अभी भी नजर बनाये रखने की सख्त जरूरत है।