कोरोना का जमैका चीनी उद्योग पर पड़ा असर; चीनी मिल हुई बंद

कोरोना वायरस ने विश्व चीनी उद्योग को गहरे संकट में दाल दिया है। ना ही सिर्फ सबसे बड़े चीनी उत्पादक देश ब्राज़ील और भारत इसके चपेट में आये है बल्कि जमैका का चीनी उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसका असर इतना है की देश में चीनी मिलें बंद हो रही है।

जमैका के J Wray & Nephew Ltd (JWN) ने पुष्टि की है कि वह अपने Appleton Estates Sugar Factory का संचालन को बंद कर रहे है, जिसके परिणामस्वरूप 370 चीनी मिल कर्मचारी को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

JWN ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उन्हें एक दशक से अधिक समय तक चीनी उत्पादन संचालन पर 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर का वार्षिक नुकसान हुआ। यह भी उल्लेख किया कि कोरोना वायरस के नकारात्मक प्रभाव के कारण भी इन्होने यह निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा की कोरोना के कारण घरेलु और चीनी निर्यात पर जबरदस्त असर पड़ा, जिसके कारण राजस्व की समस्या पैदा हुई और वे कहते है की चीनी मिल बंद करने के निर्णय को लेकर वह बहुत दुखी है लेकिन इसके अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here