भारत में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट

भारत में कोरोना के मामलों में सुधार दीखता हुआ नजर आ रहा है। आज पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना के मामलों की संख्या में भारी कमी देखने को मिली। सोमवार को जहां 66,732 नए मामले सामने आए थे वहीं मंगलवार को 55,342 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 706 लोगों की वायरस के कारण मौत हुई है।

देश में कुल मामलों की संख्या 71,75,881 हो गई है। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 8,38,729 है। जबकि 62,27,296 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है या वे देश छोड़कर चले गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 1,09,856 पर पहुंच गई है।

आपको बता दे देश में रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रहा है और देश धीरे धीरे कोरोना से जंग जीतते हुए नजर आ रहा है।

यह न्यूज़ सुनने के लिए प्ले बटन को दबाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here