नयी दिल्ली, 12 नवंबर: एशियाई बाजारों में मजबूत रुख के बीच सटोरियों के सौदा बढ़ाये जाने के साथ वायदा बाजार में कच्चा तेल 0.08 प्रतिशत तक सुधरकर 3,626 रुपये प्रति बैरल के भाव तक पहुंच गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में कच्चा तेल दिसंबर डिलीवरी 3 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,626 रुपये प्रति बैरल तक पहुंच गया। इस अनुबंध में 1,986 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के साथ कारोबारियों द्वारा सौदा बढ़ाये जाने से कच्चे तेल के वायदा भाव में तेजी आयी।
इस बीच, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 1.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51.07 डालर प्रति बैरल रहा। वहीं अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड की कीमत न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 59.96 डालर बैरल पर पहुंच गया।