नयी दिल्ली, 31 अगस्त (PTI) वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच हाल की तेजी के बाद सटोरियों की मुनाफावसूली से कच्चे तेल का वायदा भाव 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,985 रुपये बैरल रहा।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्तूबर महीने की डिलीवरी के लिये कच्चे तेल का भाव 6 रुपये या 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,985 रुपये बैरल रहा। इसमें 24 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
वहीं सितंबर महीने की डिलीवरी के लिये कच्चे तेल का भाव 2 रुपये या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,997 रुपये प्रति बैरल रहा। इसमें 2,107 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख तथा हाल की तेजी के बाद सटोरियों की मुनाफावसूली से कच्चे तेल के भाव में नरमी आयी।
इस बीच ब्रेंट क्रूड का भाव 1 सेंट घटकर 78.01 डालर बैरल रहा। वहीं न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का भाव 5 सेंट या 0.07 प्रतिशत चढ़कर 70.30 डालर रहा।