एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से आज वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमतें 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,925 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल अगस्त 23 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 4,925 रुपये प्रति बैरल पर रहा। इसमें 28 लॉट का कारोबार हुआ।
इसी प्रकार , कच्चा तेल जुलाई 17 रुपये यानी 0.34 प्रतिशत गिरकर 5,011 रुपये प्रति बैरल पर रहा। इसमें 863 लॉट का कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों की मुनाफावसूली और एशिया में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से वायदा कारोबार में कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।
इस बीच , न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डल्यूटीआई) कच्चा तेल 27 सेंट यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.49 डॉलर प्रति बैरल रह गई जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 20 सेंट यानी 0.26 प्रतिशत गिरकर 77.45 डॉलर प्रति बैरल रह गई।