चीनी मिल में खराब मशीनों के चलते पेराई प्रभावित

महाराजगंज : सिसवा मिल में खराब मशीनों के चलते पेराई बार बार प्रभावित हो रही है।आपको बता दे की, इंडियन पोटाश लिमिटेड चीनी मिल के सिसवा इकाई में तकनीकी खराबी के चलते छह दिन से पेराई बंद थी। बुधवार सुबह पेराई शुरू हुई, लेकिन तीन घंटे बाद मशीन फिर आई खामियों से पेराई फिर ठप हुई। पेराई बंद होने से किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, मिल यार्ड में 500 से जादा गाड़ियां खड़ी हो गई हैं।आननफानन में मिल प्रशासन ने बैठक कर खड्डा आईपीएल चीनी मिल को गन्ना भेजने की व्यवस्था की है।

‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, आईपीएल चीनी मिल सिसवा में शुक्रवार की सुबह टरबाइन में तकनीकी खराबी आने से पेराई बंद हो गई थी। इंजीनियरों को बुधवार को तकनीकी खराबी दूर करने में सफलता मिली, लेकिन तीन घंटे मशीन चलने के बाद फिर बंद हो गई। जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि, तकनीकी खराबी को दूर कर मिल को जल्द चलाने का प्रयास किया जा रहा है। इंजीनियरों की टीम बुलाई गई है। यार्ड में खड़ी गन्ना लदी गाड़ियों को टोकन प्रक्रिया के माध्यम से रोजाना तीन हजार क्विंटल गन्ना आईपीएल चीनी मिल खड्डा को भेजा जा रहा है। किसानों का नुकसान नहीं दिया जाएगा। सभी किसानों को गेट का भुगतान मिलेगा। सहकारी गन्ना समिति के सचिव प्रेमनाथ पांडेय ने कहा अग्रिम सूचना तक किसान गन्ना तैयार करना रोक दें। जैसे ही मिल की तकनीकी खराबी सही हो जाएगी तो तुरंत उनको सूचना दे दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here