हरियाणा: सहकारिता मंत्री ने कहा सहकारी चीनी मिलों में पेराई क्षमता और चीनी रिकवरी बढ़ाई जाए

चंडीगढ़ : हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने अधिकारियों को सहकारी चीनी मिलों में पेराई क्षमता और चीनी रिकवरी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, गोदामों में रखी चीनी में नमी न आए। मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने सीजन 2023-2024 के लिए सहकारी चीनी मिलों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

आपको बता दे की, 23 जनवरी 2024 तक चीनी मिलों में 167.43 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई हो चुकी है और 14.78 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन हो चुका है। चीनी की रिकवरी 9.37 प्रतिशत रही है। जींद सहकारिता मिल में चीनी की रिकवरी 9.94, शाहाबाद की 9.85 और सोनीपत की 9.76 प्रतिशत रही है। मंत्री लाल ने कहा कि, जिन चीनी मिलों की (रोहतक, कैथल और पानीपत) चीनी रिकवरी कम रही है, उनकी रिकवरी बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाए।

हैफेड शुगर मिल फफड़ाना, असंध में चीनी रिकवरी 8.73 प्रतिशत दर्ज की गई। निजी चीनी मिलों में सरस्वती चीनी मिल यमुनानगर, पिकाडली, भादसो, नारायणगढ़ चीनी मिलों में रिकवरी क्रमशः 9.37 प्रतिशत, 9.55 प्रतिशत तथा 10.43 प्रतिशत रही। बैठक में सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. वी राजा शेखर वुंडरू, हरियाणा शुगरफेड के प्रबंध निदेशक संजय जून सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here