बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश :अनामिका शुगर मिल्स (इकाई श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड) की पेराई क्षमता प्रति दिन 45 हजार क्विंटल से बढ़कर एक लाख क्विंटल की गई है। साथ ही मिल की बिजली उत्पादन क्षमता भी बढ़ गई है।
सीजन में अनलोड चलने वाली चीनी मिल अब रोजाना चला करेगी। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के अनुसार, चीनी मिल में पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अगुवाई में शनिवार को किया गया था।
पर्यावरण सलाहकार डॉ. मनोज गर्ग ने बताया कि, मिल पिछले वर्ष तक रोजाना 45 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई करती थी, जिसे बढ़ाकर इस वर्ष से एक लाख क्विंटल कर दिया गया है। क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी सपना श्रीवास्तव और गीतेश चंद्रा ने किसानों से सवालों के जवाब दिए। चीनी मिल के उपाध्यक्ष डॉ. टीएस ढाका ने अधिकारियों और किसानों का आभार जताया। इस मौके पर संजय धीमान, ओपी रस्तोगी, विनय चौहान, जितेंद्र पवार, संजय मिश्रा, वीरपाल सिंह, ब्रजवीर प्रधान, राकेश सिरोही, बबलू,जगवीर सिंह, किरण पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
चीनी उद्योग के बारे में अधिक समाचार पढ़ने के लिए,Chinimandi.com पढ़ना जारी रखें।