नानौता: किसान सहकारी चीनी मिल को क्षमता अनुसार गन्ना आपूर्ति नहीं होने से पेराई प्रभावित हुई है, जिसके चलते मिल को गन्ना उपलब्धी के अनुसार रोक-रोककर चलाना पड़ रहा है। हालांकि, मिल प्रबंधन ने 9 मई से पेराई बंद करने का फैसला किया है।
अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, चीनी मिल प्रधान प्रबंधक डा. प्रशांत कुमार ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से मिल को पूरी क्षमता के साथ चलाने में दिक्कतें आ रही है।मिल गेट पर गन्ने की खरीद की जा रही है। किसानों से अपील की गई है कि 9 मई तक गन्ना पेराई को भेज दे।