चीनी मिल के पेराई में बाधा…

सुल्तानपुर: जिले की एकमात्र किसान सहकारी चीनी मिल का पैन फटने से पेराई ठप हुई। बुधवार को दिनभर मरम्मत का काम शुरू था। पेराई बंद होने से किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मिल यार्ड में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें लग गई हैं। सभी लोग पेराई कार्य फिरसे शुरू होने का इंतजार कर रहें है। अमर उजाला डॉट कॉम में प्रकाशित खबर के मुताबिक, मंगलवार की रात पैन फटने से मिल में हडकंप मच गया। घटना के समय पैन मैन व अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए हैं। बुधवार को दिनभर पैन ठीक करने की कोशिशें जारी थी। शाम तक मिल में गन्ने की पेराई का कार्य शुरू नहीं हो पाया। मिल के जीएम प्रताप नारायण ने बताया कि, मंगलवार की रात करीब दो बजे पैन फटने से गन्ने की पेराई बंद हो गई है। मिल के तकनीकी स्टाफ को पैन की मरम्मत कराने में लगाया गया है। देर रात तक खराबी दूर कराकर गन्ने की पेराई शुरू करा दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here