लखीमपुरखीरी: उत्तर प्रदेश के कई जिले पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चपेट में आये थे। भारी बारिश और बाढ़ के चलते खेतों में जलभराव हुआ था, जिससे गन्ने समेत अन्य फसलों को काफी क्षति हुई। इतना ही नहीं बारिश के कारण कई ज़िलों में पेराई सीजन भी प्रभावित हुआ। लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर के मुताबिक, लखीमपुरखीरी जिले में हुई बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। बाढ़ का असर जिले की चीनी मिलों के पेराई सत्र पर भी पड़ रहा है। जिले की नौ चीनी मिलों में से सिर्फ एक चीनी मिल ही शुरू हुई है। बाकी चीनी मिल अभी कुछ दिनों में शुरू हो जायेगी।
आपको बता दे की, जिले में कुल नौ चीनी मिलें हैं इसमें दो कोऑपरेटिव की और सात निजी हैं। जिले में भारी बारिश से खेतों में खड़ा गन्ना गिर गया। खेतों से अब पानी तो निकल गया है, लेकिन रास्ते खराब हैं। बारिश का असर किसानों पर पड़ रहा है, बाढ़ के पानी से गिरे गन्ने को किसान क्रेशरों पर कम कीमत में बेच रहे हैं। किसानों का कहना है कि गन्ना अगर न बेचा तो और नुकसान होगा। जिला प्रशासन जल्द से जल्द पेराई सीजन शुरू करने के लिए प्रयासरत है।