बागपत: चीनी मिलों में गन्ना पेराई सत्र शुरू

बागपत, उत्तर प्रदेश: बागपत, रमाला और मलकपुर मिल में शुक्रवार को गन्ने का पेराई सत्र शुरु हो गया है। गन्ना लेकर पहुंचे किसानों को सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह और डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने सम्मानित किया। अमर उजाला में प्रकाशित खबर के अनुसार, दी बागपत कोआपरेटिव शुगर मिल बागपत में हवन के साथ पेराई सत्र का प्रारंभ किया गया।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, बागपत और रमाला चीनी मिल की ओर से किसानों के बकाया का पूर्व में ही भुगतान करा दिया है। सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह और डीएम ने रमाला चीनी मिल में गन्ना लेकर आए किसान यासीन, शान मोहम्मद और बागपत चीनी मिल में बाघू गांव के रविंद्र और सुखबीर सिंह को सम्मानित किया।

इस दौरान बागपत मिल में प्रबंधक वीपी पांडे, पूर्व विधायक जगत सिंह, कांग्रेस नेता अहमद हमीद, चेयरमैन कृष्णपाल सिंह, भाकियू जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, जाट सभा अध्यक्ष देवेंद्र धामा, पूर्व जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज, प्रदीप ठाकुर, जितेंद्र धामा प्रमुख, रोहित धनकड़, नरेश प्रधान सहित अन्य मौजूद रहे।

रमाला मिल में भी हवन के साथ गन्ना सत्र का शुभारंभ किया गया। जहां सांसद डाॅ. सत्यपाल सिंह और छपरौली विधायक प्रो. अजय कुमार ने मिल की चेन में गन्ना डाला।

मलकपुर चीनी मिल में हवन के साथ पेराई सत्र शुक्रवार को शुरू किया गया। चीनी मिल में वर्तमान पेराई सत्र में 1.60 करोड़ क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है।

आने वाले दिनों में चीनी मिलों में पूरी क्षमता से पेराई शुरू हो जायेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here