अंबेडकरनगर: अकबरपुर चीनी मिल मिझौड़ा इस सीजन में पेराई के अपने लक्ष्य से चुक गई। आपको बता दे की, मिल प्रबंधन ने 114 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा था लेकिन गन्ने की कमी के चलते 92 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई की गई।मिल ने 22 मार्च तक गन्ना बिक्री करने वाले किसानों का भुगतान कर दिया गया। मिल का पेराई सत्र तीन अप्रैल देर रात्रि समाप्त हो गया।
‘अमर उजाला’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, मिल द्वारा स्थापित 37 क्रय केंद्र पर गन्ने की खरीद शुरू हुई थी। 16 नवंबर से चीनी मिल गेट पर खरीद प्रारंभ हुई तो 17 नवंबर से विशेष पूजन अर्चन के साथ ही पेराई सत्र प्रारंभ हो गया। चीनी मिल प्रशासन के अनुसार लगभग 42 हजार किसानों ने 25 हजार हेक्टेअर क्षेत्रफल में गन्ने की बुआई की थी।चीनी मिल के उप महाप्रबंधक गन्ना अरविंद सिंह ने बताया कि, बुधवार देर रात्रि चीनी मिल में पेराई सत्र खत्म हो गया।