धामपुर: धामपुर चीनी मिल में 30 अक्टूबर से गन्ना पेराई सत्र शुरू होने जा रहा है, और मिल प्रबंधन ने गन्ना समितियों को इंडेंट जारी कर दिया है। 28 अक्टूबर से सभी 178 सेंटरों पर तौल शुरू हो जाएगी। किसानों को उनके मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से गन्ने की पर्चियों को जारी कर दिया गया है। 30 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे पेराई सत्र का उद्घाटन होगा।
अमर उजाला में प्रकाशित खबर के मुताबिक, गन्ना महाप्रबंधक ओमवीर सिंह ने कहा कि, धामपुर चीनी मिल ने 25 अक्टूबर को 28, 29 और 30 अक्टूबर को गन्ने की तौल कराने के लिए 2.270 लाख क्विंटल गन्ने का इंडेंट गन्ना समितियों को जारी कर दिया। समितियां ने किसानों को उनके मोबाइल पर मैसेज भेज कर पर्चियों को जारी कर दिया। 28 , 29 अक्टूबर को 70 -70 हजार क्विंटल का इंडेंट जारी किया गया है, जबकि 30 अक्टूबर को 87 हजार क्विंटल का इंडेंट जारी किया है ।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धामपुर चीनी मिल में अब तक 206 गन्ना तौल सेंटर शामिल थे। मगर, इनमें से 28 सेंटरों के चांगीपुर पुरैनी मिल में शामिल हो जाने के कारण धामपुर मिल पर अब 178 केंद्र ने शेष रह गए हैं। मिल की ओर से सभी 178 स्थानों पर सेंटरों को स्थापित कर दिया गया है। चीनी मिल के अधिकारियों का कहना है कि चाकरपुर, मटौरा मान में नए सेंटरों को लगाने के लिए गन्ना विभाग को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। मगर, अभी तक आदेश प्राप्त नहीं हुआ। आदेश प्राप्त होते ही सेंटर लगाए जाएंगे ।